NRC ड्राफ्ट पर ममता बनर्जी के स्‍टैंड से नाराज तृणमूल कांग्रेस के असम अध्‍यक्ष ने दिया इस्‍तीफा

  • 6 years ago
Assam TMC president Dwipen Pathak quits over Mamata’s stand on NRC

गुवाहाटी। असम में राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (NRC)ड्राफ्ट के मुद्दे पर बीजेपी से दो-दो हाथ कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ उन्‍हीं पार्टी के नेता ने बगावत कर डाली है। असम में तृणमूल कांग्रेस के अध्‍यक्ष द्विपन पाठक ने इस्‍तीफा दे दिया है। पार्टी के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देने के बाद द्विपन पाठक ने कहा कि ममता बनर्जी NRC ड्राफ्ट के बारे में भ्रम फैलाकर असम के लोगों को गुमराह कर रही हैं। उन्‍होंने असम के लोगों के हित के बारे में कभी सोचा ही नहीं।

द्विपन पाठक ने इस्‍तीफे के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'ममता बनर्जी ने NRC ड्राफ्ट को बंगालियों को असम से भगाने की कोशिश करार दिया है। मैं इससे सहमत नहीं हूं, क्‍योंकि ऐसी कोई बात नहीं है। NRC ड्राफ्ट में असम के कई मूल निवासियों भी नाम नहीं है। 7 तारीख से फॉर्म इश्‍यू किए जाएंगे। 30 तारीख से लोग अपील कर सकते हैं, इससे पहले इतना हल्‍ला करने की जरूरत नहीं थी। इसकी वजह से असम का माहौल खराब हो सकता है। तृणमूल पार्टी का असम अध्‍यक्ष होने के नाते इसका पूरा ब्‍लेम मेरे ऊपर आएगा, इसलिए मैंने अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा है। असम के फेवर में हमेशा मैं बोलता रहूंगा।'

Recommended