आरा के रिमांड होम में यौन शोषण, सुशासन बाबू के बिहार में ये क्या हो रहा है?

  • 6 years ago
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शेल्टर होम में 34 लड़कियों के यौन शोषण की घटना के बाद अब भोजपुर के आरा में एक रिमांड होम में लड़कों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. ये खुलासा तब हुआ जब बंदियों के परिजन उनसे मिलने बाल गृह पहुंचे. आरोप है कि यहां बंद करीब आधा दर्जन बाल बंदियों के साथ यौन शोषण किया गया. आऱोप है कि इस दौरान लड़कों के साथ मारपीट भी की जाती थी. कई लड़कों के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिजनों के मुताबिक लड़कों को धमकाया जाता था कि वो घरवालों को इसकी जानकारी ना दें. इस रिमांड होम में भोजपुर और नजदीकी तीन अन्य जिलों के बाल कैदियों को रखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.