जिस एक्सप्रेस वे पर उतारा गया था विमान, धंस गई उसकी सर्विस लेन, 50 फिट नीचे गिरी गाड़ी

  • 6 years ago
Car carrying 4 passengers falls after Service road on Agra-Lucknow express way

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सर्विस लेन धंसने से एक एसयूवी कार 50 फीट नीचे जा गिरी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी कार सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन कार अभी भी वहीं फंसी हुई है। हादसा आगरा के डौकी क्षेत्र में वाजिदपुर पुलिया के पास हुआ है।

हादसा आगरा के डौकी क्षेत्र में वाजिदपुर पुलिया के पास हुआ है। बताया जाता है कि कार सवार मोहम्मद नूर शाह निवासी समधन कन्नौज अपनी तीन साथियों के साथ मुंबई से कार खरीदकर कन्नौज जा रहे थे। वे जीपीएस के माध्यम से रास्ता तय कर रहे थे। बुधवार सुबह पांच बजे आगरा सीमा में प्रवेश करते ही मोबाइल में इंटरनेट के नेटवर्क फेल हो गए। जिसके कारण वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर न जाकर उसके सर्विस रोड पर आ गए। सर्विस लेन पर गड्ढा दिखा, तो चालक ने ब्रेक लगाए। स्पीड तेज होने की वजह से कार गड्ढे तक आ गई और तभी कार के नीचे की जमीन धंस गई। सभी कार समेत 50 फीट नीचे चले गए।

Recommended