Uttrakhand में Polythene Banned, पकड़े जाने पर लगेगा 5 thousand का जुर्माना । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Uttarakhand CM Trivendra singh Rawat decided to strictly adhere to the use of polyethylene since August 1 in the state. If anyone is found to be using it then he will be fined up to 500 to 5 thousand rupees. Let us tell you that there has been a ban on polythene in UP and Maharashtra.

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य में 1 अगस्त से पॉलीथीन के प्रयोग पर सख्ती करने का निर्णय लिया. अगर कोई भी इसका प्रयोग करते पाया गया तो उससे 500 से पांच हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा. आपको बता दे कि पहले यूपी और महाराष्ट्र में भी पालीथीन पर बैन लग चुका है ।

Recommended