लोकसभा चुनावों से ठीक पहले अजीत सिंह ने की राजनीतिक संन्यास की घोषणा

  • 6 years ago
ajeet singh will not contest 2019 lok sabha election

कैराना उपचुनाव में पूरी तरह से सक्रिय भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह ने मंगलवार को सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके पीछे उन्होंने अपनी उम्र का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि अब वो 80 साल के हो चुके हैं। उनके लिए बेहतर है कि वह चुनाव से दूर रहें। मंगलवार को बागपत में प्रेस वार्ता के दौरान आरएलडी मुखिया अजित सिंह ने बड़ा बयान दिया है। अजित सिंह ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। उम्र का हवाला देते हुए कहा है कि उनकी उम्र 80 साल हो चुकी है इसलिए वह अब चुनाव नही लड़ेंगे। उनके इस बयान को सक्रिय राजनीति से किनारा करने से जोडकर देखा जा रहा है। हालांकि वह कुछ दिन पहले ही कैराना उपचुनाव में पूरी तरह सक्रिय थे और उनकी पार्टी की प्रत्याशी इसमें विजयी भी रही थी।

Recommended