News Bulletin: PM Modi in Rwanda | Alwar Mob lynching | RSS leader Indresh Kumar | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Prime Minister Narendra Modi has reached Rwanda on the first stop of his five-day African countries. Alwar mobs lynching case has now taken action against 4 policemen. RSS leader Indresh Kumar has said that if people stop eating beef then mobs lining will stop in the country. Rahul Gandhi is survived by being trapped in another case of defamation by the RSS..Voting for the general elections on July 25 in Pakistan but a new political storm has already started before that.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय अफ्रीकी देशों की यात्रा के पहले पड़ाव पर रवांडा पहुंच चुके है. अलवर मॉब लिंचिंग मामले में अब 4 पुलिसवालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि अगर लोग बीफ खाना बंद कर दें तो देश में मॉब लिंचिंग रुक जाएगी. आरएसएस द्वारा मानहानि के एक और मामले में फंसने से राहुल गांधी बाल-बाल बचे हैं..पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव के लिए वोटिंग है लेकिन उससे पहले ही एक नया राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है।

Recommended