बनारस में बेटी और बहूओं ने दिया 90 साल की मां को कंधा

  • 6 years ago
inspite of having 2 boys the daughter participated in funeral

यूपी में रविवार को एक अजीब तरह की घटना हुई। वाराणसी जिले में 90 साल की एक महिला की मौत पर उसके बेटों ने नहीं बल्कि उसकी बेटी और बहुओं ने कंधा दिया। पुत्र वहां पर मौजूद थे लेकिन एक खास वजह से वे इस बात का विरोध नहीं कर रहे थे। चिरईगांव थाना के अंतर्गत बरियासनपुर गांव में रूढ़िवादी नियमों को तोड़ते हुए 90 साल की वृद्धा मां को बेटी और बहू ने अंतिम यात्रा में कंधा देकर गांव से बाहर तक पहुंचाया। बेटियों का कहना था कि मेरी मां की अंतिम इच्छा मैंने पूरा कर दिया। दरसअल बरियासनपुर गांव में बुजुर्ग महिला संतला देवी की पति का निधन 20 वर्ष पहले हो चुका था पति के निधन के बाद ही महिला ने बेटी वह बहुओं से यह कह दिया था कि मेरे निधन के बाद मेरी बेटी और बहू ही कंधा देकर मुझे गांव से बाहर करेंगी।

Recommended