VIDEO: गाजियाबाद में भरभरा कर गिरा फ्लैट का एक हिस्सा गिरा, पिचक गई गाड़ियां

  • 6 years ago
Ghaziabad anjara genx Crossings Republik monarch tower flat's portion breaks and falls on cars

इस बार आई बरसात ने बिल्डरों की पोल खोल कर रख दी है। ग्रेटर नोएडा से लेकर गाज़ियाबाद तक बिल्डिंग्स के गिरने का सिलसिला जारी है। जहां गाजियाबाद के मसूरी में रविवार दोपहर बाद एक अवैध निर्माणाधीन इमारत ढहने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं गजियाबाद में ही एक फ्लैट का एक हिस्सा गिरने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में कई दिनों से मेन्टिनेंस का काम नहीं हुआ था। जिसमे बिल्डिंग प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है।

Recommended