हरदोई: बेटी को सांप ने डसा, थैले में बंद कर अस्पतला पहुंच गया पिता

  • 6 years ago
man in the bag and reached the hospital with a snake

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला अस्पतला में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति झोले में सांप लेकर वहां पहुंच गया। शख्स ने बताया कि उसकी बेटी को सांप ने डस लिया था। शख्स का कहना था कि डॉक्टर ने पूछा कौन सा सांप था तो उसने अपने पास मौजूद झोले में बंद सांप को खोलकर उनके सामने रख दिया।

जानकारी के अनुसार, हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र में संजय की बेटी लक्ष्मी को गुरुवार शाम एक सांप ने उस वक्त काट लिया जब वह खाना बनाने के लिए लकड़ियां उठा रही थीं। घटना के बाद लड़की के पिता ने संजय ने सांप को थैले में बंद कर लिया। इसके बाद वह देर शाम बेटी लक्ष्मी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ में एक थैला भी था।

Recommended