यूपी के पुलिस अधिकारियों की वाट्सअप चैट हुई लीक, इस तरह से हो रहे थे गोरखधंधे

  • 6 years ago
debai sho chat viral allegation on ssp and adg in bulandshahr

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस पर पैसे लेकर मनचाही पोस्टिंग देने के आरोप लगे हैं। हालांकि मामला सामने आने के बाद बुलंदशहर के एसएसपी ने पूरे मामले खंडन करते हुए इसे अफवाह बताया है। अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि वायरल चैट एक पुलिस वाले के नंबर से हुआ है और इसमें आरोप एडीजी से लेकर एसएसपी तक पर है।

जानकारी के अनुसार, मामला बुलंदशहर के डिबाई थाने का है। यहां के थानेदार का नाम है परशुराम। इन्हीं के मोबाइल नंबर से ये चैट की गई है। हालांकि थानाध्यक्ष ने इस बात से साफ इंकार किया है। चैट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुलंदशहर के एसएसपी ने मीडियो के सामने इसे अफवाहा बताया है।

Recommended