PM मोदी के काफिले के सामने हुई दो सांड़ों की लड़ाई, रोकना पड़ा काफिला

  • 6 years ago
bull fight before pm modi convoy in varanasi

वाराणसी। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में विकास की हकीकत को जानने के लिए शनिवार की रात सड़क पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने शहर के अलग-अलग इलाकों में चल रहे विकास कार्यों का हाल जाना। वहीं कैंट परिसर में जब उनके काफिले के आगे दो सांड लड़ते-लड़ते पहुंच गए, तो पीएम के काफिले को रोकना पड़ गया।

अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की देर रात काशी की सड़कों पर निकल पड़े। काशी की सड़कों पर प्रधानमंत्री का लोगों ने 'हर हर महादेव' और 'हर हर मोदी' के उद्घोष से अभिवादन किया। ये पहला मौका है जब पीएम काशी आगमन पर इस तरह अचानक रात को विकास कार्यों का जायजा लेने रात के निकले। पीएम मोदी का दौरा रात में लगभग 1 घंटे तक चला।

Recommended