यूपी: महिला को बेटी पैदा हुई तो पति ने 'तीन तलाक' देकर घर से निकाला
  • 6 years ago
Husband has given triple talaq to wife after newborn baby

शामली। तीन तलीक को लेकर भले ही देश के सर्वोच्च न्यायालय ने सख्त कानून बनाकर तीन तलाक को अवैध घोषित कर दिया हो, लेकिन तीन तलाक का यह सिलसिला अभी भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जनपद शामली के कस्बा कैराना में देखने को मिला है, जहां एक महिला ने बेटी को जन्म दिया तो शौहर ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। घर वापसी लिए शौहर ने 50 हजार रूपए और एक बाइक की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र का है। पीड़ित महिला की माने तो 2 साल पहले उसका विवाह झिंझाना निवासी एक युवक से हुआ था। शादी के बाद उसे सात दिन पहले एक बेटी पैदा हुई। बेटी पैदा होने पर महिला के ससुराल वालों ने उसे 7 दिन की बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। पीड़ित का आरोप है कि शुरू से ही उसके ससुराल वाले उसे अपने घर से पैसे लाने का दबाव बनाते थे।
Recommended