FIFA World Cup 2018 : World Champion France Gets 260 Crores as Prize Money|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
France won World Cup after beating Croatia by 4-2. This is the second world cup for france team as they won first world cup in 1998. Antoine griezmann, Paul Pogba and Kylian Mbappe scored each goal for their team in final. Apart from this, Do you know how much France got in Prize money after winning world cup. The Winner team got about 260 crores. Whereas, Runner Up team got 191 crore. Check out this video and know how much other team got in world cup.

विश्वकप जीतने वाली फ्रांस की टीम तो खूब मालामाल हो ही गई हैं। लेकिन, फीफा ने बाकी टीमों को भी खाली हाथ जाने नहीं दिया। इस बार फीफा ने कुल इनामी राशि 400 मिलियन रखी थी। अगर इस रकम को भारतीय करेंसी में बदला जाए तो प्राइज मनी लगभग 2700 करोड़ से ज्यादा थी। फाइनल जीतने वाली फ्रांस टीम को 38 मिलियन डॉलर यानी करीब 260 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली। जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली क्रोएशियाई टीम को 28 मिलियन डॉलर, लगभग 191 करोड़ रुपये मिले। इसके बाद तीसरे नंबर पर रही बेल्जियम टीम को फीफा ने 24 मिलियन डॉलर यानी करीब 164 करोड़ रुपयों का इनाम दिया। आपको बता दें, 2014 के फीफा विश्व कप विजेता टीम जर्मनी को तब 239 करोड़ रुपये मिले थे। यही नहीं, चौथे स्थान पर आने वाली टीम इंग्लैंड को 148 करोड़ रुपए मिले।
Recommended