ज्योतिष अथाह ज्ञान सागर :-शिवलिंग आखिर क्या है? जानिए भगवान शिव के शिवलिंग का रहस्य पुराणों के अनुसार ?

  • 6 years ago
शिवलिंग को बहुत से लोग शिव और पार्वती के यौनांग के रूप में लेते हैं जो कि अनुचित है। दरअसल, लिंग का अर्थ संस्कृत में चिन्ह, प्रतीक होता है। लिंग शब्द से अभिप्राय चिह्न, निशानी, गुण, व्यवहार या प्रतीक है तो शिवलिंग का अर्थ हुआ शिव का प्रतीक। इसी तरह 'शिव' का अर्थ है- 'परम कल्याणकारी शुभ' और 'लिंग' का अर्थ है- 'सृजन ज्योति'।

Recommended