India vs England 3rd T20 : Deepak Chahar Makes his International Debut | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Deepak chahar made his international debut against ENgland in third match against England. Deepak chahar has been consistently performing well. Deepak chahar took 10 wickets in 12 matches. and also he took 13 wickest in five matches with India A. Deepak chahar became 75th Indian Cricketer to play T20 cricket.

रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस निर्णायक मैच में युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को डेब्यू करने का मौका मिला है. दीपक चाहर आज भारत के लिए टी20 मैच खेलने वाले 75वें क्रिकेटर बने. इससे पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि क्रुणाल पांड्या और दीपक चाहर में से किसी एक को पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है. और ये अंदाजा बिलकुल सटीक बैठा है. आपको बता दें, दीपक चाहर ने हाल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल में 25 साल के इस गेंदबाज ने अपनी स्विंग और पेस से सभी को प्रभावित किया था. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दीपक ने 12 मैचों में 10 विकेट चटकाए थे. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम में जगह मिली.
Recommended