दिल्ली बुराड़ी कांड; आत्मा या अफवाह का पोस्टमॉर्टम Full Inside Story

  • 6 years ago
क्या दिल्ली में 11 शवों की आत्माएं 11 दिन बाद लौटेगी ? आत्मा या अफवाह का पोस्टमॉर्टम LIVE. इसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हमारे साथ एक पैनल मौजूद है. हम बहस की शुरूआत करें उससे पहले आपको बताते हैं कि आखिर इस बहस की वजह क्या है. दरअसल दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भय और दहशत का माहौल है. इस भय की वजह है 11 लोगों की मौत के बाद तरह तरह की अफवाह. आपको लोगों की जुबानी डर की कहानी सुनाएंगे लेकिन पहले आपको बताते हैं कि इस डर और दहशत के पीछे भाटिया परिवार का वो रजिस्टर है जो 11 लोगों की मौत के बाद पुलिस को मिला. इस रजिस्टर में जो बातें लिखी है उसके बाद इलाके के लोगों को लगने लगा है कि 11 लोगों की आत्माएं वापस आ सकती है. देखिए रजिस्टर में क्या लिखा है.

Recommended