पुलिस से दुखी होकर शख्स चढ़ा टेलीफोन के टॉवर पर, हंगामा

  • 6 years ago
man climbed on the tower for the sake of justice
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में अपनी मांग को मनवाने का एक अजीब मामला सामने आया है। जिले के कुंदरकी कस्बा में एक आदमी अपनी मांग मनवाने के लिए एक टॉवर पर चढ़ गया। फरमान नाम का व्यक्ति BSNL के टावर पर चढ़कर बैठ गया। उसकी मांग थी कि उसे लंबे समय से इंसाफ नहीं मिल रहा है। उसे देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब फरमान नाम का एक शख्स प्रशासन द्वारा इंसाफ ना मिलने पर टॉवर पर चढ़ गया। फरमान का आरोप है की गांव में उसकी जमीन थी। जिसमें उसके परिवार की पांच कबरें बनी हुई थी। जिसको गांव के दबंगों ने हटा कर जमीन अपने कब्जे में करने की कोशिश की। जब परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की तो पुलिस उल्टा उनको ही पकड़ कर ले गई।

वह बार बार थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। पुलिस से इंसाफ ना मिलने पर फरमान ने यह कदम उठाया। फरमान के भाई रेहान ने बताया कि उनका एक कब्रिस्तान हैं। जिसमें उनके परिवार की पांच कब्रें बनी हुई थीं । जिन्हें गांव के दबंग लोगों द्वारा हटा दिया गया। जब इस बात का पूरे परिवार ने विरोध किया तो उल्टा पुलिस पूरे परिवार को पकड़कर थाने ले गई।

Recommended