Coffee for Shiny Hair: लम्बे बालों के लिए ऐसे करें कॉफी का इस्तेमाल | Boldsky

  • 6 years ago
The caffeine can boost the appearance of your hair and keep it more healthy. It helps in improving the blood circulation of the scalp, reduces hair fall, boosts hair growth, works as an excellent hair mask, is effective as a leave-in conditioner, etc. The caffeine in coffee helps in triggering hair growth, thus reducing hair fall. All you have to do is to wash your hair with brewed coffee at least twice a weak to reduce hair fall. Regular use helps in restoring the hair faster.

हेल्थ के अलावा कॉफी सौन्दर्य के लिए भी फायदेमंद है। इसमें मौजूद कैफीन बालों को सुंदर दिखाता है और उन्हें स्वस्थ बनाए रखता है। इससे स्कैल्प में रक्त प्रवाह भी बेहतर हो पाता है। ये बालों के झड़ने जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है और बालों को मज़बूती प्रदान करता है। ये बेहतरीन हेयर मास्क और कंडीशनर है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को स्वस्थ रखते हैं। कॉफी त्वचा ओर स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है।

Recommended