यूपी: भरी शादी में महिलाओं ने दारोगा को पीटा, फाड़ दी वर्दी, छीना रिवॉल्वर

  • 6 years ago
dispute in marrige hall sub inspector beaten in hardoi

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शादी समारोह में महिलाओं ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं महिलाओं ने दारोगा की वर्दी फाड़ दी और सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ली। घटना की जानकारी मिलते ही 6 थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बारातियों की जमकर पिटाई की। इस मामले में पुलिस ने दूल्हे सहित कई लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। बता दें कि यह पूरा वाक्या वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

हरदोई में कोतवाली क्षेत्र के न्यू सिविल लाइंस निवासी राजकुमार यादव ने पुत्री बबीता का विवाह सुरसा थाने में सिपाही पद पर तैनात सुघर सिंह यादव के पुत्र प्रशांत के साथ तय किया था। सुघर सिंह यादव भी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राधा नगर में रहते हैं। शुक्रवार रात सर्कुलर रोड पर स्थित वैभव लॉन में बारात पहुंची थी। शादी के दौरान किसी बात को लेकर नशे में बारातियों में दूल्हे-दुल्हन पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई। बवाल इतना बढ़ा की पुलिस को भी बुलाना पड़ गया। बारात में मारपीट की सूचना पर कोतवाली शहर के दरोगा संजय शर्मा एक सिपाही लेकर घटना स्थल पर गए।

Recommended