संभल: दबंगों से परेशान परिवार कर रहा है पलायन की तैयारी, घर पर लगाए बैनर

  • 6 years ago
Forced to flee a family in Sambhal

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस और प्रधानपुत्र की दबंगई के चलते एक परिवार ने पलायन करने की तैयारी कर ली हैं। पीड़िता परिवार का आरोप है कि दबंग प्रधानपुत्र जान से मारने की धमकी दे रहा हैं और पुलिस को फर्जी शिकायती पत्र देकर परेशान करा रहा हैं। इसी के चलते पीड़ित ने अपने घर के आगे एक बैनर लगाकर घर बेचने की तैयारी कर ली हैं। इसी के साथ पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

मामला असमोली थाना के गांव मढ़न निवासी अब्दुर्रहमान ने बताया कि गांव के ग्राम प्रधान का बेटा उन्हें जान से मारने की धमकी देता हैं। साथ ही पुलिस को फर्जी शिकायती पत्र देकर परेशान करा रहा हैं। उन्होंने बताया कि यहां गांव में एक पंचायत हुई थी, जिसमें उनका बेटा भी गया था। अब्दुर्रहमान ने बताया कि पंचायत में उनके बेटे को फंसा दिया, उसके बाद पुलिस में शिकायत कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने उनके बेटे को एक बार हिरासत में ले लिया। इसी के चलते परेशान फरियाद ने गांव से पलायन करने की तैयारी कर ली हैं।