योगी का काम मंदिर में घंटा बजाना और पूजा करना है: शरद यादव

  • 6 years ago
Sharad yadav said "yogi is born to work in temple not in politics".

बाराबंकी। जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है। राम मंदिर मुद्दे पर बिफरे शरद यादव ने सीएम योगी को लेकर मंगलवार को विवादित बयान दिया है। शरद यादव ने कहा है कि योगी का काम मंदिर में घंटा बजाना है संविधान से इनका कोई लेना देना नहीं है। इनका काम मंदिर जाना पूजा पाठ करना और घंटा बजाना है। हमारा मंदिर से कोई वास्ता नहीं है हम जीवित लोगों को पूजते हैं। संविधान में इन बातों का कोई मतलब नहीं है।

लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) नाम से नई पार्टी बनाने वाले शरद यादव ने बीजेपी सरकार को खूब कोसा। भाजपा पिछले चार साल में पूरी तरह से नकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ झूठ की खेती करते हैं और लोगों को धोखा देते हैं। शरद यादव ने राम मंदिर के मुद्दे पर भी बीजेपी को जमकर घेरा। शरद यादव बाराबंकी जिले में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे।

शरद यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की जीत का दावा किया। शरद यादव ने कहा कि 2019 में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि महागठबंधन का चेहरा कौन होगा, लेकिन कहा कि उन सबका पहला मकसद बीजेपी को हराकर देश के संविधान को बचाना है।

Recommended