गांव में नहीं थी कई दिनों से बिजली, लोग गए तो देखा वह चल रही शराब पार्टी, वीडियो

  • 6 years ago
Authorities having liquor party in power house of Barabanki

बाराबंकी। यूपी सरकार सूबे में 18 से 20 घंटे बिजली देने की बात कर रही है, वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारी ही सरकार की इस मुहीम को पलीता लगा रहे है। राजधानी लखनऊ से सटे बारबंकी जिले से ऐसी ही तस्वीरें सामने आई है। बाराबंकी जिले के पूरेडलई ब्लॉक में बने पावर हाउस के अंदर ही बिजली विभाग के कर्मचारियों को शराब पार्टी करते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा है। ये हाल तब हैं, जब कई गांव में पिछले दो दिनों से लाइट नहीं आ रही है।

बाराबंकी जिले के पूरेडलई ब्लॉक में बने पावर हाउस को ही विभाग के कर्मचारियों ने अपना मयखाना बना दिया है। दिन के उजाले में भी पावर हाउस में जाम टकराते देख ग्रामीणों ने पूरा नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि ग्रामीणों को आता देख शराबी कर्मचारी शराब की बोतलें छोड़ कर वहां से रफूचक्कर हो गए। लेकिन उनकी कारगुजारी लोगों के फोन में कैद हो गई। ग्रामीणों ने पूरे मामले का वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पूरे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया।

Recommended