महाराष्ट्र में आज से हुआ पॉलिथीन पर बैन, इस्तेमाल पर हो सकती है 3 महीने की जेल

  • 6 years ago
महाराष्ट्र में आज से पॉलिथीन बैन कर दिया गया है. छोटे दुकानदार सरकार के इस फैसले से नाराज है. पॉलिथीन के इस्तेमाल पर 5 से 25 हजार जुर्माने का प्रावधान है. अगर कोई दुकानदार या आम नागरिक पॉलिथीन इस्तेमाल करता पकड़ा गया तो उसपर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. जबकि दूसरी बार में दस और तीसरी बार पकड़े जाने पर 25 हजार का जुर्माना लगेगा. साथ ही तीन महीने की जेल भी हो सकती है. बई में प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालों को पकड़ने के लिए करीब ढ़ाई सौ इंस्पेक्टर भी नियुक्त किए हैं.

Recommended