VIDEO: पार्किंग विवाद में 'दबंग' महिला ने ऑटो ड्राइवर पर चलाई गोली, मचा हंगामा

  • 6 years ago
35 year woman arrested allegedly shooting auto rickshaw driver after fight over incorrect parking in Gurugram.

गुरुग्राम। सड़क किनारे ऑटो खड़ा करके फोन पर बात करना एक ऑटो ड्राइवर के लिए मुश्किल का सबब बन गया। पूरा मामला गुरुग्राम के भवानी एंक्लेव इलाके का है। यहां सेक्टर-9 के पास बुधवार सुबह एक ऑटो ड्राइवर अपना ऑटो पार्क करके फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान एक महिला स्कूटी से वहां आई और उसने ऑटो ड्राइवर से ऑटो हटाने के लिए कहा। इसी मामले में महिला का ऑटो ड्राइवर से विवाद हो गया। ये विवाद इसकदर बढ़ गया कि महिला ने देसी पिस्टल (कट्टा) लाकर ऑटो ड्राइवर पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने 35 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया है।


पूरे मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला और शिकायतकर्ता ऑटो ड्राइवर दोनों पड़ोस में रहते हैं, इस मामले में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि सपना और ऑटो ड्राइवर सुनील कटारिया के बीच शुरू हुआ विवाद पड़ोसियों के बीच-बचाव के बाद खत्म हो गया। हालांकि सपना इस विवाद से काफी नाराज थी।

कुछ देर बाद सपना तुरंत अपने घर गई कट्टा लेकर वापस आई। उसने सुनील के ऊपर गोली चला दी। गनीमत यही रही कि गोली ऑटो ड्राइवर को सीधे नहीं लगी। पीड़ित ऑटो ड्राइवर ने इस मामले में मेडिकल जांच की रिपोर्ट दिखाई जो उसने सिविल अस्पताल में कराई थी। पुलिस ने बताया कि महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 307 और 337 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54 और 59 के तहत गुरुग्राम के सेक्टर-9-A पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

Recommended