बिहार के एसएस बालिका इंटर स्कूल में मैट्रिक परीक्षा की 42400 उत्तर पुस्तिकाएं गायब

  • 6 years ago
बिहार के गोपालगंज में मैट्रिक परीक्षा की 42400 उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने का मामाला सामने आया है. उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने की जानकारी तब हुई जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कुछ छात्रों की उत्तरपुस्तिका मांगी. मामला गोपालगंज के एसएस बालिका इंटर स्कूल का है. इस स्कूल के प्राचार्य ने नगर थाना में करीब 213 बैग में करीब 42400 उत्तरपुस्तिका की कॉपियां गायब होने की FIR दर्ज कराई है

Recommended