हमारा परिवार टूट गया था इसलिए हम चुनाव हारे: शिवपाल

  • 6 years ago
Shivpal yadav says "he is prepared to fight against BJP in lok sabha election

मैनपुरी। अखिलेश यादव पर सरकारी मकान में तोड़ फोड़ के आरोप पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गलत आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि घर खाली करते समय अपना सामना कौन नहीं लेकर जाता, लेकिन तोड़फोड़ करने के सभी आरोप निराधार है। भाजपा सरकार से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता साजिश करने वाली भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी।

मैनपुरी के किशनी क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लने पहुंचे थे शिवपाल यादव। शिवपाल यादव ने कहा कि सपा में परिवार की अंतर्कलह ने सूबे में भाजपा की सरकार बनाई। यदि यह परिवार एकजुट रहता तो भाजपा देश व प्रदेश में सरकार नहीं बन सकता थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी लगाकर किसानों और व्यापारियों को परेशान किया है उसका जबाव जनता आगामी लोकसभा चुनाव में देगी।

Recommended