FIFA World Cup, Brazil vs Switzerland Match Preview : Neymar Hopes to start with win|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Brazil, one of the main Contender of World Cup will eye on their first win World cup 2018. Neymar is leading brazil this time. Brazil and Switzerland will play their first match. Brazil looks favorites as this team has number of star player who has ability to score anytime. Brazil hasn't won the world cup since 2002. They Lost to germany with 7-1 in semifinal last world cup.

रविवार को स्विट्ज़रलैंड के खिलाफ ब्राजील फीफा विश्वकप में अपना पहला मैच खेलेगा. ब्राजील और स्विट्ज़रलैंड को ग्रुप इ में रखा गया है. मैच रोस्तोव एरिना में खेला जाएगा. ब्राजील को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. इसलिए, टीम हर हाल में जीत के साथ टूर्नामेंट में शानदार आगाज करने के इरादे से उतरेगी. वहीं, ब्राजील की अगुवाई कर रहे नेमार पर टीम की दारोमदारी है. पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील ने 2002 के बाद से विश्वकप नहीं जीता है. पिछली बार ब्राजील ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.

Recommended