सगे भाई ने की बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या

  • 6 years ago
farrukhabad brother killed his real brother only for land dispute

कोलासोता हरपालपुर निवासी 42 वर्षीय राजकुमार पुत्र रामबक्श के परिवारी चाचा रामबरन पुत्र गंगाराम अपने घर की दीवार बना रहे थे। राजकुमार के पुत्र सुमित ने बताया कि रामबरन की दीवार उसकी जगह में बन रही थी जिस पर पिता राजकुमार ने आपत्ति की थी। इसके बाद परिवार में गाली-गलौज शुरू हो गया। धीरे-धीरे मुंह की लड़ाई लाठी डंडों तक पहुंच गई। रामबरन ने उसके पिता राजकुमार के साथ लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद मृतक की पत्नी रामदेवी ने पुलिस को आरोपी रामबरन व उसकी पत्नी गुड्डी देवी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Recommended