रेप के आरोपों में घिरे दाती महाराज के एक और सच!

  • 6 years ago
शिष्या से रेप के आरोपी दाती महाराज तक क्यों नहीं पहुंच पाई है पुलिस ? जबकि तीन दिनों में इंडिया न्यूज़ ने दाती से तीन बार EXCLUSIVE बातचीत की । स्पेशल रिपोर्ट में आज हम आपको आज फिर दाती का सबसे नया इंटरव्यू दिखाएंगे । साथ ही ये भी बताएंगे कि आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को दाती के आश्रम से कौन-कौन से सुराग मिले ? और शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम दाती से पूछेगी कौन कौन से सवाल ? देखिए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट ।

Recommended