बीच समुद्र में आग की चपेट में आया जहाज, कोस्‍ट गार्ड की मदद से बची 11 लोगों की जान

  • 6 years ago
Indian Coast Guard launches operation to rescue distressed vessel SSL Kolkata in Haldia


कोलकाता। बुधवार रात एक जहाज में पानी के बीच में आग लग गई थी और इसमें सवार लोग फंस गए थे। लेकिन इंडियन कोस्‍ट गार्ड (आईसीजी) ने समय पर राहत और बचाव

कार्य शुरू किया और इसमें सवार ज्‍यादातर लोगों को बचा लिया गया है। यह जहाज एसएसएल कोलकाता है और पश्चिम बंगाल के हल्दिया में इसमें आग लग गई थी। इस जहाज

पर 22 लोग सवार थे जिसमें 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस जहाज के रेस्‍क्‍यू के लिए हल्दिया, पारादीप और विशाखापट्टनम से जहाज भेजे गए थे। जहाज पर

भयानक आग लगी थी और इसे जल्‍द से जल्‍द बुझाना बहुत जरूरी था। '

Recommended