संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी की कामयाबी देख कर लोगों को तकदीर पर हुआ यकीन

  • 6 years ago
विदिशा के डब्बू की कामयाबी देखकर लोगों को तकदीर क्या होती है शायद ये पता लग गया होगा तकदीर ही कहेंगे इसे कि संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू के ग्वालियर जैसे शहर में शादी के स्टेज पर किए एक मिनट के डांस को. सुपर स्टार सलमान खान के दस के दम के स्टेज पर जगह मिल गई खुद सलमान खान डब्बू के साथ डांस कर रहे है. धक धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित के साथ भी डब्बू को डांस का मौका मिल गया है। कल डब्बू का जन्मदिन था और जन्मदिन के मौके पर ऐसे मौको की ऐसी बरसात तो तकदीर वालों पर ही होती है.

Recommended