यूपी: बाढ़ में डूबने लगे थे अटल बिहारी, लोगों ने इस तरीके से बचाया था उन्हें
  • 6 years ago
when atal bihari vajpayee was drowning in flood

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी अपनी खराब तबियत की वजह से इन दिनों एम्स में हैं। अटल जी का यूपी से गहरा रिश्ता रहा है। उनकी पढाई कानपुर के डीएवी कॉलेज से हुई है। वह यूपी की अलग अलग सीटों से कई बार चुनाव भी लड़े हैं। आइए यूपी की बलराम पुर से सीट से जुड़ा एक किस्सा आपको सुनाते हैं।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर संसदीय क्षेत्र को इतिहास के पन्नों में अमर करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके सहयोगी भगवान की तरह पूजते हैं। साल 1957 में बलरामपुर की जनता ने उन्हें बलरामपुर से सांसद बनाकर दिल्ली भेजा था। 1957 से 1967 के दौर को याद कर आज भी उनके सहयोगी खिलखिला उठते हैं। 1967 में जनसंघ से तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे सुखदेव प्रसाद बताते है कि अटल बिहारी वाजपेयी उनके लिए पूजनीय हैं और वह आज भी उनकी पूजा करते हैं। अटल बिहारी बाजपेयी की तस्वीर को आज भी उन्होंने अपने पूजा स्थल पर सजा रखा है।
Recommended