Marigold Flower in Temple: जानें पूजा में गेंदे का फूल का महत्त्व, छिपा है ये राज़ | Boldsky

  • 6 years ago
Marigold flower has a very important and prominent place on any occasion of celebration, either it's the welcome of some important person, the marriage ceremony, a festival celebration , a pooja of a diety or any function. It's being elegantly, prominently colorful, it's presence makes an occasion not only beautiful, but vibrant and energetic too.

गेंदे के फूलों की सबसे खास बात ये है कि मनुष्य के अहंकार को कम करता है और फूल का केसरिया रंग त्याग और मोह-माय से दूरी को दर्शाता है। गेंदे के फूल की अनगिनत पत्तियां एक ही बीज के सहारे आपस में जुड़ी रहती हैं, जो कि अपने आप में एक विशेष बात है। ये फूल व्यक्ति को अच्छे नेता के गुण भी बताता है कि कैसे एक अच्छा नेता हजारों लोगों को अपने साथ रखकर, अपने साथ जोड़कर चल सकता है।

Recommended