क्या वाकई काला मूवी भगवा खेमे के खिलाफ है?

  • 6 years ago
रजनीकांत की काला मूवी विवादों में घिर रही है, इस मूवी में कुछ ऐसे डायलाग्स, सीन्स, प्रतीक और किरदार हैं जिनके निःने पर सीधे सीधे हिंदुत्व ब्रिगेड लग रही है । सोशल साइट्स पर इस मूवी को दलितों को गौरव से जोड़ कर प्रमोट किया जा रहा है, लेकिन फिल्म का 'लेफ्ट झुकाव' कुछ और इशारा करता है!