मोबाइल पर गेम खेलने वाले बच्चों हो जाएँ सावधान, उनके हाथ में जिंदा बम है

  • 6 years ago
आज की हमारी स्पेशल रिपोर्ट. देश के करीब सौ करोड़ मोबाइल प्रेमियों की आंखें खोल देगी । मोबाइल पर गेम खेलने वाले बच्चों को सावधान करेगी । आज के ज़माने में मोबाइल फोन कौन नहीं रखता ? सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक हमारे और आपके साथ दोस्त की तरह रहता है ये मोबाइल फोन । अब इसे जरूरी कहिए या मजबूरी । घर के एक-एक सदस्य के पास Cell phone होता है । हर वक्त घर का कोई ना कोई आदमी मोबाइल फोन पर बातें कर रहा होता है । लेकिन वो इस बात अनजान होते हैं कि उनके हाथ में जिंदा बम है । कैसे देखिए ये रिपोर्ट ।

Recommended