FIFA 2018:4 Reasons Why Football is More Popular than Any Other Games in the World | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Football is the most popular game among all sports in the world. Over 200 millions people plays Football. It is played on the field and team consists of 11 players. It's a physical game and players generally gets injured while playing. Here is the four reasons why Football is more popular than any other games.

रूस में होने वाले 21वें फीफा विश्व कप से हमलोग बस 9 दिन ही दूर हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी 32 टीमें इस बड़े इवेंट में हिस्सा ले रही है. हालांकि, जब 1930 में पहला विश्व कप खेला गया था तो उस वक्त कुल 13 देशों ने हिस्सा लिया था. किसी ने सोचा नहीं था कि ये खेल दुनिया भर में इतना लोकप्रिय हो जाएगा. फुटबॉल दुनिया का सबसे ज्यादा खेले जाने वाला और देखे जाने वाला गेम है. पिछले विश्वकप में लगभग 320 करोड़ लोगों ने फुटबॉल मैच देखा था. जो इस साल बढ़कर लगभग 350 करोड़ हो जाएगा. यानी दुनिया की आधी आबादी फीफा विश्वकप 2018 देखने वाले हैं. पहले विश्वकप को हुए लगभग 88 साल हो चुके हैं. इतने सालों में फुटबॉल में कई बदलाव देखने को मिले. जैसे कि दर्शकों में बढ़ोतरी हुई है. विश्वकप की कमाई में इजाफा होता रहा है. लेकिन, फुटबॉल में कुछ चीजें अब तक ज्यों का त्यों हैं.

Recommended