बीजेपी के मिशन 2019 के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने छेड़ा संपर्क अभियान
  • 6 years ago
अब बात बीजेपी के मिशन 2019 की जिसके लिए खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह संपर्क अभियान छेड़े हुए हैं। संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत आज दिल्ली में अमित शाह ने योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की। देश के प्रतिष्ठित लोगों के घर जाकर उनसे संपर्क करने का शाह का ये सिलसिला पिछले दिनों शुरू हुआ है और इसी कड़ी में आज उन्होंने बाबा रामदेव से मुलाकात की। शाह ने बाबा रामदेव को मोदी सरकार के 4 साल की उपबल्धियों पर आधारित एक बुकलेट भी भेंट की। इस दौरान बीजेपी महासचिव रामलाल और डॉक्टर अनिल जैन भी थे। संपर्क फॉर्म समर्थन अभियान की शुरुआत अमित शाह ने पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग के साथ की थी। 29 मई को वो सुहाग से मिले और इसी दिन उन्होंने संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के साथ मुलाकात कर समर्थन मांगा। इसी कड़ी में 1 जून को अमित शाह ने पूर्व क्रिकेटर कपिलदेव से मुलाकात की थी। और आज वो बाबा रामदेव से मिले। इसी तरह करीब 50 प्रतिष्ठित लोगों से अमित शाह मिलेंगे और मोदी सरकार की 4 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे। आज शाह से मुलाकात के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी ने देश का मान-सम्मान दुनिया भर में बढ़ाया है। उन्होंने मोदी सरकार की चार उपलब्धियां भी गिनाईं।
Recommended