AC बंद होने पर बीजेपी नेत्री ने डॉक्टर को चप्पलों से पीटा, देखें वीडियो

  • 6 years ago
BJP leader beaten of doctor in Bareilly

बरेली। यूपी के बरेली में एक प्राईवेट अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंची बीजेपी नेत्री ने एसी न चलने पर डॉक्टर की चप्पलों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं अस्पताल में जमकर हंगामा भी काटा। जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। वहीं, बीजेपी नेत्री ने डॉक्टर के खिलाफ अभ्रदता और मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के प्रताप अस्पताल का है। यहां बीजेपी नेत्री तेजेश्वरी सिंह अपना इलाज कराने पहुंची थी। इसी बीच सही इलाज नहीं होने और एसी न चलने को लेकर उनकी डॉक्टर से कहासुनी हो गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस वालों के सामने ही तेजेश्वरी सिंह और अस्पताल में मौजूद स्टाफ के बीच मारपीट हो गई। भाजपा नेत्री ने वहां मौजूद डॉक्टर की चप्पल से पिटाई कर दी। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Recommended