farmer strike- 10-Day Farmer Strike from June 1 to 10, Veggie & Milk Supply May Take Hit
  • 6 years ago
देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब के फरीदकोट में किसानों ने सड़कों पर सब्जियां फेंकी। वहीं मध्‍यप्रदेश के मंदसौर में दूध और सब्जी की आपूर्ति रोक दी गई है। इसके अलावा महाराष्‍ट्र के नासिक के पास किसानों ने टमाटर से भरा ट्रक रोक दिया। मंदसौर में ऐलान किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों से दूध आपूर्ति नहीं की जाएंगी और बचे हुए दूध से मिठाई बनाई जाएगी, जिसे गांववालों में बांटा जाएगा।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के संभल में फसलों के वाजिब दाम व किसान आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग को लेकर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने विरोध करने के लिए सड़क पर दूध बहाया ओर साथ ही टमाटर भी सड़क पर फेंक दिए।

किसान आज दोपहर गवां मार्ग पर खिरनी तिराहे पर इकठ्ठा हुए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि फसलों का वाजिब दाम न मिलने की वजह से किसान बर्बादी की कगार पर हैं। इसके बाद किसानों ने विरोध जताते हुए गांव से लाया गया दूध सड़क पर उड़ेल दिया। इसके बाद टमाटर के सही दाम न मिलने से नाराज कुछ किसानों ने इसी कड़ी में टमाटर भी सड़क पर फेंके।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-farmers-throw-tomato-and-shed-milk-on-the-road-to-protest-in-up-1989993.html
Recommended