यूपी:ऐटीएस के एएसपी की खुदखुशी पर सवाल-क्या है राजेश साहनी की मौत का सच?
  • 6 years ago
राजेश साहनी ने कल ATS मुख्यालय में ही खुद को गोली मार ली थी.
ATS के अफसर भी इसे सुसाइड मान रहे हैं लेकिन परिजन और राजेश साहनी के जानने वाले लोग सुसाइड की थ्योरी पर सवाल उठा रहे हैं.
सवाल ये है कि उन्हें अचानक ऐसी क्या जरुरत आ पड़ी की पिस्टल को मालखाने से निकलवाया ? क्योंकि राजेश अपनी सर्विस रिवॉल्वर घर पर ही छोड़ कर आए थे. सवाल ये भी है कि छुट्टी पर होने के बाद भी वो मंगलवार को ऑफिस क्यों आए थे. दरअसल बेटी के एडमिशन के लिए राजेश को मुंबई जाना था 28 तारीख से उन्होंने 12 दिन की छुट्टी ली थी फिर वो मुंबई जाने से पहले उन्हें ऑफिस जाने की क्या जरूरत आ पड़ी. सवाल ये भी है कि गोली लगने के तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया, बताया ये भी जा रहा है कि डॉक्टरों की टीम ने भी ATS मुख्यालय पहुंचने में देरी की. सवाल ये है कि क्या राजेश साहनी पर काम को लेकर किसी तरह का दबाव था ? क्योंकि जो आदमी बेटी के एडमिशन की ख़बर सुनकर बेहद खुश हो वो अचानक सुसाइड क्यों करेगा. बताया ये भी जा रहा है कि राजेश साहनी और ats के IG असीम अरुण के बीच बंद कमरे में कुछ बात हुई, जिसके बाद राजेश अपने कमरे में गए और गोली मार ली. सवाल ये है कि आखिर दोनों अफसरों के बीच क्या बात हुई.
Recommended