सोनिया के मेडिकल चेकअप के लिए राहुल गांधी रवाना हुए विदेश, ट्वीट से बीजेपी को दिया ये विचित्र संदेश

  • 6 years ago
और अब बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस ट्वीट की जिससे बीजेपी तिलमिला गई है। दरअसल, राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी का इलाज करवाने के लिए विदेश जा रहे हैं। अपने विदेश दौरे की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया और बीजेपी पर तंज कसा। राहुल ने ट्वीट में लिखा- सोनिया जी के मेडिकल चेकअप के लिए मैं कुछ दिनों के लिए देश से बाहर रहूंगा। बीजेपी के सोशल मीडिया ट्रोल आर्मी के दोस्तों से मैं कहना चाहूंगा कि आप ज्यादा काम मत करना, मैं जल्द ही वापस आऊंगा! दरअसल, राहुल जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं बीजेपी उनपर हमलावर हो जाती है और पूछने लगती है कि आखिर राहुल देश के बाहर कहां हैं और क्यों हैं? ऐसे में बीजेपी की तरफ से कोई हमला हो, उससे पहले ही खुद ही ट्वीट कर राहुल ने बीजेपी के नहले पर दहला मार दिया है।