VIDEO: तालाब में मगरमच्छ से दहशत, पिंजड़ा लगाकर पकड़ा गया
  • 6 years ago
Crocodile caught in pond of Agra

आगरा। यूपी में आगरा के एक गांव में बने तालाब में तीन मगरमच्छ दिखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वाइल्ड लाइफ की टीम भी सूचना मिलते ही गांव में पहुंच गई। टीम ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कर एक मगरमच्छ को जाल में कैद कर चंबल नदी में छोड़ दिया है पर अभी भी दो और मगरमच्छ होने की आशंका के चलते ग्रामीण डरे हुए हैं।

मामला आगरा के थाना पिनाहट के अमरपुरा गांव का है। ग्रामीणों का कहना था कि तालाब के अंदर दिख चुके मगरमच्छ पूर्व में पशु और ग्रामीणों को घायल भी कर चुके हैं। चम्बल के बीहड़ों में मगरमच्छ और घड़ियाल दिखना कोई नई बात नही है पर कभी-कभी भोजन की तलाश में इनके आबादी वाले क्षेत्रों में घुस जाने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है।

वाइल्ड लाइफ एसओएस को गांव के तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी। रात को पिंजरा लगाकर उसे पकड़ लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है। एक ग्रामीण ने बताया कि तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना हमने वाइल्ड लाइफ एसओएस को दी थी जिसके बाद इन्होने एक मगरमच्छ को पकड़ लिया है कई बार मगरमच्छ के हमलों से पशु और ग्रामीण भी घायल हुए है।
Recommended