IPL 2018 : Shikhar Dhawan's Nickname 'Gabbar', Know the Story Behind this name | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Shikhar Dhawan is called by Gabbar by Cricket fans all over the world. With his Moustache and unique style of doing Panga, he has emerged as the most dominating and daring athlete in the world. Gabbar is a India's villain which was portrayed by late Ahmed Khan. In a recent interview, Shikhar Dhawan revealed the story behind his nickname.


टीम इण्डिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को दुनिया गब्बर के नाम से बुलाती है. मूंछों पर ताँव देकर जब शिखर मैदान में उतरते हैं तो लोगों में जोश आ जाता है. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि शिखर धवन का नाम गब्बर किसने रखा या कैसे पड़ा ? तो चलिए आज इस बड़े राज पर से पर्दा उठाते हैं. पिछले दिनों शिखर एक यू ट्यूब टॉक शो में नजर आए थे. जहां उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि आखिर उनका नाम गब्बर किसने रखा.

Recommended