VIDEO: जब भक्तों के हाथों से स्वयं भगवान श्रीकृष्ण पीने लगे दूध! चमत्कार देख टूट पड़ी भीड़

  • 6 years ago
amethi statue of lord shri krishna suddenly started drinking milk

भगवान श्री कृष्ण के एक भक्त का उस वक़्त खुशियों का ठिकाना नहीं रह जब उसने भगवान की मूर्ति को भोग में दूध पिलाया और श्रीकृष्ण की मूर्ति ने भोग को पूरा ग्रहण कर लिया। फिर क्या था ये खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। मंदिर पहुंचे भक्तों में मंदिर के भगवान को अपने हाथों से दूध पिलाने की होड़ लग गई। हैरानी की बात ये रही कि भगवान ने किसी को निराश नहीं किया और भक्तों का भोग लगाने के लिए पिलाए गए दूध को पिया। कुछ लोग इसे अंधविश्वास तो भक्त इसे बड़ी आस्था मान रहे हैं।

Recommended