पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने से हाहाकार - तेल का खेल खत्म करो सरकार
  • 6 years ago
पेट्रोल औऱ डीज़ल के दाम में आग लगी हुई है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती तेल की कीमतों और टैक्स ने पेट्रोल और डीज़ल को अबतक के सबसे उंचे स्तर पर पहुंचा दिया है. कर्नाटक चुनाव के बाद 14 मई से पेट्रोल और डीज़ल के दाम में करीब 3 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है. आज भी पेट्रोल की कीमत में करीब 30 पैसे तो डीज़ल पर 19 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 24 अप्रैल से 20 दिनों तक कोई परिवर्तन नहीं किया जिस वजह से अब तेल कंपनियों को अपना घाटा पूरा करने के लिए रोज़ पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में इज़ाफा करना पड़ रहा है. सरकार के फैसले के बाद 16 जून 2017 से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना संशोधन हो रहा है. इससे पहले तेल कंपनियां तेल की कीमतों की महीने में दो बार ही समीक्षा किया करती थीं.
Recommended