सवा करोड़ हीरे वाली सबसे महंगी मूर्ति का सच | Viral Vishesh

  • 6 years ago
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। दरअसल वीडियो में दिखने वाली मूर्ति जिन हीरों से सजाई गई है, उनकी कीमत 2 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। 2 हजार करोड़ रुपये का मतलब आप समझ सकते हैं, कोई मामूली रकम नहीं हुई ये। और जितने हीरे उस मूर्ति में जड़े बताए गए हैं, वो आपको और भी दंग कर सकता है। क्या है अब इसकी सच्चाई, वो इस रिपोर्ट में देखिए।

Recommended