जब शहीद को बेटी ने किया अंतिम सलाम; आतंकियों से मुठभेड में घायल हुए थे दीपक

  • 6 years ago
इस सेगमेंट की शुरुआत करेंगे एक ऐसी तस्वीर से जिसे देखकर पाकिस्तान को आज अपनी बुजदिली का अहसास होगा। पाकिस्तान ने देश के एक और जांबाज़ सपूत को हमसे छीन लिया। उसने दो मासूमों से उनके पापा को छीन लिया। लेकिन ये मासूम आज पाकिस्तान को बताएंगे कि हिंदुस्तान के बच्चे-बच्चे में वो हौसला है जो पाकिस्तान जैसे बुजदिल देश को एक नहीं, हजार बार उसकी हैसियत समझा सकता है। देहरादून के रहने वाले शहीद नायक दीपक नैनवाल को आज उनके मासूम बच्चों ने अंतिम सलामी दी तो हर किसी की आंखें नम हो गईं.

Recommended