IPL 2018, Supernovas vs Trailblazers : 13 players are playing in Women's T-20 match|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
If we go through cricket rule, Only 11 players are allowed to play. But, this is the first time in the IPL history, that 13 players are playing in Women's Indian Premier League exhibition cricket match. However, Only 11 players are allowed to bat but all payers can bowl if they want.

वैसे तो क्रिकेट में नियम है कि सिर्फ 11 खिलाड़ी ही खेल मैदान में खेल सकते हैं. लेकिन, ये शायद ऐसा पहला मौका होगा, जब 11 खिलाड़ियों की जगह 13 खिलाड़ी मैदान में उतरें हो. जी हां, वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के तर्ज पर महिला टी-20 क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. सुपरनोवा और ट्रेलब्रेजर्स नाम की दो टीमें है. जिसमें सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर है और ट्रेलब्रेजर्स की स्मृति मंधाना. इस मैच में एक 11 खिलाडी नहीं बल्कि कुल 13 महिला खिलाड़ी खेल रही हैं. इसमें एक मजेदार नियम ये है कि सभी महिला खिलाड़ी चाहे तो गेंदबाजी कर सकती हैं. लेकिन, बल्लेबाजी बस 11 खिलाड़ी ही करेंगी. आपको बता दें, ये बीसीसीआई के द्वारा उठाए गए अहम कदम है ताकि भारत में भी महिला आईपीएल खेला जा सकें. इसलिए मुंबई में आज इस प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया है.
Recommended