दिल्ली पुलिस की शर्मनाक करतू आरोपी की मोहल्ले में न्यूड परेड

  • 6 years ago
दिल्ली पुलिस की जिसने एक आरोपी की मोहल्ले में न्यूड परेड करा दी. घटना दिल्ली के इंद्रुपुरी इलाके की है. जहां सैकड़ों लोगों के सामने पुलिस आरोपी को लेकर थाने तक ले गई. पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. घटना 17 मई शाम 4 बजे की है. जब पुलिस इंद्रपुरी में गैर जमानती वारंट में आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची. जब पुलिस वीरेंद्र के घर पहुंची तो बाथरुम नहा रहा था उसने बाथरुम की खिड़की से भागने की भी कोशिश की जिसके बाद पुलिस उसे बिना कपड़ों तक ही थाने तक ले गई.