बेटे को पास कराने के लिए प्रिंसिपल खुद लिख रहा था कॉपी, वीडियो हुआ वायरल

  • 6 years ago
Principal himself solved his son exam

सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर में योगी सरकार की नकल विहीन शिक्षा के सच से पर्दा उठा दिया है। वीडियो में एक अध्यापक फोन पर पूछकर सवालों के जवाब पर टिक कर रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में कॉलेज के प्रिंसिपल ओएमआर सीट खुद भरते दिख रहे हैं। इन वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ शिक्षकों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

मामला सुल्तानपुर के दोस्तपुर कस्बे के बड़ौली चौराहे के समीप स्थित पंडित सत्यम नारायण द्विवेदी डिग्री कालेज का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को फस्ट मीटिंग में अवध यूनिवर्सिटी की ओर से हिंदी का फस्ट पेपर का एग्जाम था। स्कूल के प्रिंसिपल एवं स्ववित्त पोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. राकेश उपाध्याय अपने बेटे की कॉपी अपने आफिस में बैठ कर भर रहे थे।

Recommended